लंदन में भगोड़े ललित मोदी का विजय माल्या और 'यूनिवर्स बॉस' गेल के साथ ओवल में धमाल!
| Lalit Modi, Vijay Malya, Chris Gayle |
आईपीएल के जनक कहे जाने वाले और भगोड़े ललित कुमार मोदी, इंग्लैंड के लंदन में भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवें टेस्ट मैच के दौरान विजय माल्या, क्रिस गेल और क्रिकेट के दिग्गजों के साथ ओवल के मैच का आनंद लेते हुए नजर आए। टेस्ट क्रिकेट के तीसरे दिन का मैच शुरू होने से पहले ही सोशल मीडिया पर तहलका मच गया, जब मोदी ने अपने साथियों के साथ मैदान की तस्वीरें शेयर कीं।
कौन-कौन था मौजूद तस्वीर में?
ललित कुमार मोदी (आईपीएल के जनक)
विजय माल्या (पूर्व आरसीसीबी मालिक)
क्रिस गेल (यूनिवर्स बॉस, वेस्टइंडीज के दिग्गज)
फारूख इंजीनियर (भारत के पूर्व विकेटकीपर)
रॉड ब्रैंसग्रोव (ओवल के चेयरमैन)
और मोदी के साथी रिमा
इन सभी ने ओवल के प्रिस्टीन मैदान पर मैच के साथ साथ सुनहरी धूप का भी आनंद लिया और आज के दिन का शुरू होने का इंतजार किया।
Lalit Modi और Vijay Malya का विवादों नाता?
आईपीएल के पूर्व चेयरमेन ललित मोदी और भारत के भगोड़े व्यापारी विजय माल्या दोनों का विवादों से गहरा नाता रहा है। अब जब ललित मोदी आईपील से बाहर हो चुके और लंदन में रहते हैं, जबकि माल्या आर्थिक घोटालों के आरोपों के बाद लंबे समय से यूके में रह रहे हैं। लेकिन आज क्रिकेट के मैदान पर दोनों ने अपने पुराने दोस्तों के साथ मस्ती की।
Ind vs End 5th Test क्या भारत इंग्लैंड को धूल चटा पाएगा ?
इंग्लैंड और भारत के बीच 5वें टेस्ट का तीसरा दिन आज शुरू हुआ। पहले दो दिनों में मैच बेहद रोमांचक रहा, लेकिन आज का दिन निर्णायक साबित हो सकता है। भारतीय बल्लेबाजों को इंग्लैंड के तेज गेंदबाजों के सामने टिके रहना होगा और अंग्रेजों को चौथी पारी में लक्ष्य हासिल करने के लिए पहाड़ जैसे स्कोर खड़ा करना होगा ताकि सीरीज 2-2 से बराबर कर सके।
कुछ बड़े सवाल Ind vs End 5th Test
क्या कप्तान शुभमन गिल सीरीज के अंतिम मैच में एक और शतक जड़ेंगे?
क्या टीम इंडिया एक बड़ा स्कोर खड़ा कर पाएंगे?
क्या जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी इंग्लैंड के बल्लेबाजों को धराशायी कर देंगे?
क्या भारतीय गेंदबाज़ अग्रेजों को चौथी पारी आल आउट कर पाएंगी?
ओवल का मैदान आज एक बार फिर ग्लैमर और क्रिकेट का केंद्र बना हुआ है। क्या भारत आज इंग्लैंड के खिलाफ बड़ा स्कोर बना पाएगा? या फिर बेन स्टोक्स के गैरमौजूदगी में ओली पोप और जो रूट की टीम मैच को अपने नियंत्रण में ले लेगी?
कमेंट में अपना राय जरुर दें? जय हिन्द